Super 6 Stocks: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार फ्लैट खुले और बाद में बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली. कमजोर ग्लोबल बाजारों में  के बीच भारतीय शेयर बाजारों में भी गिरावट देखने को मिल रही है. शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कमाई के अच्छे मौके मिल सकते हैं. अगर आप खरीदारी की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें. यहां जानते हैं कि आज के ट्रेडिंग सेशन में किन शेयरों पर खबरों का असर देखने को मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Eicher Motors    

VE कमर्शियल व्हीकल EV के लिए अलग यूनिट बना सकती है    

VECV में हो सकती है PE की फंडिंग    

VECV - Eicher और VOLVO के बीच JV है  

Jindal Photo Limited (CMP: 248)   

वॉलंट्री डीलिस्टिंग ऑफर फेल   

इंडिकेटीके प्राइस 269 का था 

Tata Consumer Products   

29 मार्च को कंपनी की बोर्ड बैठक होगी   

प्रेफेरेंशियल एलॉटमेंट के जरिए 1.5% तक विदेशी कंपनी को शेयर जारी करने पर विचार   

Exide Industries   

प. बंगाल हल्दिया में सब्सिडियरी ग्रीन फील्ड मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में बैटरी रीसाइकलिंग का कर्मशियल उत्पादन शुरू किया   

प्लांट की कुल क्षमता 1.08 लाख MTPA   

3 राज्यों महाराष्ट्र ,कर्नाटक और प. बंगाल में बैटरी रीसाइकलिंग प्लांट चला रही हे     

Kalpataru Power    

SBI फंड्स मैनेजमेंट ने 23 मार्च को खुले बाजार से 14.5 लाख शेयर खरीदे    

कुल हिस्सेदारी 6.27% से बढ़कर 7.25% हुई            

Shaily Engineering     

Lighthouse India III Equity Investors Ltd और PAC ने खुले बाजार से 2.48% हिस्सा खरीदा    

24 मार्च को खरीदी गई हिस्सेदारी, कुल हिस्सेदारी 6.62% से बढ़कर 9.1% हुई    

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)