इंट्राडे में मोटा मुनाफा कमाने के लिए देखें ये Super 6 Stocks, करा सकते हैं दमदार कमाई
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में इंट्राडे के लिए शेयर बाजार में इन सुपर 6 स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं और यहां पैसा लगा सकते हैं.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज के Super 6 Stocks
Tata Steel
अनुमान के मुताबिक कंपनी ने पेश किए नतीजे
रेवेन्यू - 69324 करोड़ रुपए, 39 फीसदी की तेजी
EBITDA - 15030 करोड़ रुपए, 6 फीसदी की तेजी
मार्जिन - 22 फीसदी
एडजस्ट PAT - 10030 करोड़ रुपए, 31 फीसदी की तेजी
51 रुपए का डिविडेंड और 10:1 का स्टॉक स्प्लिट
Hero Motocorp
अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 7422 करोड़ रुपएष 14.6 फीसदी की गिरावट
EBITDA - 828 करोड़ रुपए, 31.6% की गिरावट
मार्जिन - 11.2 फीसदी
PAT - 627 करोड़ रुपए, 27.5% की गिरावट
35 रुपए प्रति शेयर का डिविडेंड
Britannia
अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 3550.5 करोड़ रुपए, 13.4 फीसदी की तेजी
EBITDA - 505.4 करोड़ रुपए, 8.8% की तेजी
मार्जिन - 15.5 फीसदी
मुनाफा - 378 करोड़ रुपए, 5 फीसदी की तेजी
56.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान
Titan
अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 7276 करोड़ रुपए 2 फीसदी की तेजी
EBITDA - 795 करोड़ रुपए, 1.6 फीसदी की तेजी
Margins - 10.75%
मुनाफा - 529 करोड़ रुपए, 7.2 फीसदी की गिरावट
7.5 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का ऐलान
ERIS LIFE
OAKNET HEALTHCARE PRIVATE LIMITED का अधिग्रहण
650 करोड़ में किया अधिग्रहण, फार्मा सेक्टर से जुड़ी है कंपनी
Raymond
कंपनी का कंज्यूमर केयर कारोबार खरीद सकता है Good Glamm group
कुल डील Rs 2500 से 2800 करोड़ रुपए की हो सकती है
डील के बाद कंपनी में Raymond के प्रमोटर का होगा माइनॉरिटी हिस्सा