Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज के Super 6 Stocks

Tata Consumers 

अनुमान के मुताबिक कंपनी के तिमाही नतीजे

रेवेन्यू - 3175.4 करोड़ रुपए, 4.5 फीसदी की तेजी

EBITDA - 444.3 करोड़ रुपए, 48 फीसदी की तेजी

मार्जिन - 14% 

मुनाफा - 239 करोड़ रुपए, 3.2 गुना बढ़ा

6.05 प्रति शेयर का डिविडेंड का ऐलान किया

Havells

कंपनी ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 4417 करोड़ रुपए, 33 फीसदी की तेजी

EBITDA - 521 करोड़ रुपए, 3% की तेजी

मार्जिन - 12%

PAT - 353 करोड़ रुपए, 17% की तेजी

 

Rain IndA

कंपनी ने अच्छे नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 4437 करोड़ रुपए, 48 फीसदी की तेजी

EBITDA - 792 करोड़ रुपए, 34% की तेजी

मार्जिन - 18%

PAT - 277 करोड़ रुपए, 34% की तेजी

 

Deepak Nitrite 

अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 1872 करोड़ रुपए, 28% की तेजी

EBITDA - 410 करोड़ रुपए, 10% की गिरावट

मार्जिन - 22% 

PAT - 267 करोड़ रुपए, 12% की गिरावट

Matrimony.com Ltd 

12 मई को बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयर बायबैक पर विचार 

J.Kumar Infra 

अबेकस ग्रोथ फंड ने 225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 20 लाख शेयर खरीदे

बालगोपाल कमर्शियल ने 225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 5.80 लाख शेयर खरीदे

Intellect stock broking ने 225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 5.75 लाख शेयर खरीदे

Allied commodities ने  225.1 रुपए प्रति शेयर के भाव पर 8.50 लाख शेयर बेचे