Super 6 Stocks: इंट्राडे में दमदार कमाई करा सकते हैं ये शेयर, मुनाफे से पहले देखें लिस्ट
Super 6 Stocks: ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है.
Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आज के Super 6 Stocks
TATA CHEM
रेवेन्यू - 3481 करोड़ रुपए, 32 फीसदी की तेजी
EBITDA - 633 करोड़ रुपए, 123 फीसदी की तेजी
मार्जिन - 18 फीसदी
PAT - 438 करोड़, 37 गुना ज्यादा
CDSL
कंपनी ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए
रेवेन्यू - 137 करोड़ रुपए, 33 फीसदी की तेजी
EBITDA - 90.26 करोड़, 42 फीसदी की तेजी
मार्जिन - 66 फीसदी
PAT - 78 करोड़, 50 फीसदी की तेजी
Hero Motocorp
अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए
कुल बिक्री - 418622, 7% की गिरावट
Tata Motors
अनुमान से बेहतर आंकड़ें
घरेलू PV - 41587, 1.7% की गिरावट
कुल CV - 30838, 34.5% की गिरावट
GE Power India Ltd
GREENKO से ऑर्डर मिला
863.4 करोड़ रुपए ($ 113 MILLION) का ऑर्डर मिला
Surya Roshni
IOC से कोटेड और बैर पाइप्स के लिए 609 करोड़ रुपए का आर्डर मिला
अगले 11 महीनों में पूरा किया जाएगा आर्डर