Super 6 Stocks: वीकली एक्सपायरी यानी गुरुवार के दिन (10 मार्च) को शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. इन शेयरों में PNB Housing Finance, L&T Fin, Jindal Stainless (Hisar), ARVIND,  Jindal Photo और  Brightcom Group शामिल हैं. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PNB Housing Finance 

बोर्ड से राइट्स इश्यू के जरिए 2500 करोड़ रुपए फंड जुटाने को मंजूरी 

L&T Fin 

CCI से L&T AMC के अधिग्रहण को मंजूरी मिली 

HSBC AMC ने L&T AMC को खरीदा 

Jindal Stainless (Hisar) 

एयरोस्पेस उद्योग में अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेट मिला 

AS 9100D सर्टिफिकेट और डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन का सर्टिफिकेट मिला  

ग्लोबल एविएशन, डिफेन्स और स्पेस मार्किट में नए मौके मिलेंगे 

 

ARVIND 

अंकुर यूनिट में फिर से कामकाज शुरू 

Jindal Photo  

डीलिस्टिंग ऑफर प्राइस 268/शेयर पर तय  

ऑफर 17 मार्च से 24 मार्च तक खुलेगा 

प्रमोटर्स का मौजूदा हिस्सा 72.72% 

HNI का 6.91% और रिटेल का 12.74% हिस्सा 

Brightcom Group  

शंकर शर्मा को 1.5 करोड़ शेयरों के अल्लोत्मेंट को बोर्ड से मंजूरी    

प्रेफेरेंटिअल वारंट्स को इक्विटी में कन्वर्ट करने के लिए मंजूरी  

23 जनवरी 2022 को शंकर शर्मा को 1,50,00,000 वारंट अलॉट किए

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)