Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

आज के Super 6 Stocks

Marico

कंपनी ने अनुमान के मुताबिक नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 2161 करोड़ रुपए, 7.4 फीसदी की तेजी

EBITDA - 346 करोड़ रुपए, 8.5% की तेजी

मार्जिन - 16% 

मुनाफा - 257 करोड़ रुपए, 13.2 फीसदी की तेजी

Cholamandalam Investment

कंपनी के अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए

NII - 1368 करोड़ रुपए, 9.5% की तेजी

प्रॉफिट - 689 करोड़ रुपए, 2.8 गुना बढ़ा

GNPA - 6.8% 

NNPA - 4.8%

Indus tower

कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 7116 करोड़ रुपए, 2.7 फीसदी की तेजी

EBITDA - 4069, 9.9% की तेजी

मार्जिन - 57.2%

PAT - 1828 करोड़ रुपए, 16.4% की तेजी

TVS Motors

कंपनी ने अनुमान से बेहतर नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 5530  करोड़ रुपए, 3.9% की तेजी

EBITDA - 556 करोड़ रुपए, 3.5% की तेजी

Margin - 10.1% 

PAT - 275 करोड़ रुपए, 5.2% की गिरावट

Voltas 

कंपनी ने अनुमान से कमजोर नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 2667 करोड़ रुपए, 1% की फीसदी

EBITDA - 232 करोड़ रुपए, 25% की गिरावट 

मार्जिन - 9% 

PAT - 183 करोड़ रुपए, 23% की गिरावट

 

M&M 

कंपनी अपने ऑटोमोबाइल कारोबार का तीन यूनिट में कर सकती है विभाजन  

EV, ट्रेक्टर और PV कारोबार का किया जा सकता है विभाजन  

EV कारोबार को Automobili Pininfarina के साथ मिला कर नई कंपनी बनाई जाएगी  

Tractor और PV कारोबार अलग से standalone कंपनी रहेगी  

EV कारोबार के लिए कंपनी जूता सकती है फंड