Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.    

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये हैं आज के Super 6 Stocks 

Dalmia Bharat

अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 3380 करोड़ रुपए, 7.3 फीसदी की तेजी

EBITDA - 682 करोड़ रुपए, 11.4% की गिरावट

मार्जिन - 20.2% 

PAT - 595 करोड़ रुपए, 5.1% की गिरावट 

वॉल्यूम में  3.1% की बढ़ोतरी

   

SRF

अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 3549 करोड़ रुपए, 36% की तेजी

EBITDA - 948 करोड़ रुपए, 47% की तेजी

मार्जिन - 26% 

PAT - 606 करोड़ रुपए, 59% की तेजी

GNFC

अनुमान से अच्छे नतीजे पेश किए

रेवेन्यू - 2772 करोड़ रुपए, 60% की तेजी

EBITDA - 868 करोड़ रुपए, 84% की तेजी

मार्जिन - 32% 

PAT - 643 करोड़ रुपए, 106% की तेजी   

10/Sh डिविडेंड का ऐलान   

HCL TECHNOLOGIES

स्विट्जरलैंड की कंपनी Confinale AG को 415 करोड़ में खरीदेगी   

बेंगलुरु की कंपनी Quest Informatics को 15 करोड़ में खरीदेगी  

Syniti के साथ स्टैटेजिक करार किया   

डाटा मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म के लिए करार   

Triveni Eng, Triveni Trubine

त्रिवेणी इंजीनियरिंग त्रिवेणी टरबाइन में पूरी 21.85% हिस्सेदारी बेचेगी   

प्रमोटर Dhruv Sawhney,Rati Sawhney, Mamnohan Sawhney (HUF) को बेची जाएगी हिस्सेदारी   

171 के फ्लोर प्राइस के तहत बेची जाएगी हिस्सेदारी   

Campus Activeweat 

361.64 रुपए के भाव पर मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 48 लाख शेयर खरीदे