Super 6 Stocks: शेयर बाजार में अर्निंग सीजन का चल रहा है. ऐसे में कई शेयरों में हलचल देख सकते है. शेयर बाजार एक ऐसी जगह है, जहां मोटा पैसा कमाने के लिए निवेशक शेयरों को खरीदता है और मुनाफा कमाने के बाद शेयरों को बेच देता है. ऐसे में किन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है और कहां पर पैसा लगाने से मुनाफा कमाया जा सकता है. ऐसे शेयरों की लिस्ट जरूर देख लेनी चाहिए. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने 6 सुपर स्टॉक्स निकाले हैं, जिनपर उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आप ऐसी जगह पैसा लगाए जहां आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको अच्छा मुनाफा भी मिल सकें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

ये हैं आज के Super 6 Stocks

Coforge Q4

कंपनी ने मिले जुले नतीजे पेश किए

कंसो मुनाफा `208 Cr (`205 Cr का अनुमान)

कंसो मुनाफा `184 Cr से बढ़कर `208 Cr (QoQ)

कंसो आय `1658 Cr से बढ़कर `1743 Cr (QoQ)

EBIT `246 Cr से बढ़कर `254 Cr (QoQ)

मार्जिन 14.8% से घटकर 14.6% (QoQ)

13 रुपए/शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान

Petronet LNG 

अनुमान से कमजोर रहे नतीजे

रेवेन्यू - 11160.4 करोड़ रुपए, 11.4 फीसदी की गिरावट

EBITDA - 1169.1 करोड़ रुपए, 32.5% की गिरावट

मार्जिन - 10.5% 

मुनाफा - 750.1 करोड़ रुपए, 34.4% की गिरावट

4.5 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड

PNB 

अनुमान से कमजोर आए कंपनी के नतीजे

NII - 7304.1 करोड़ रुपए, 5% की तेजी

मुनाफा - 201.6  करोड़ रुपए, 65.6% की गिरावट

GNPA - 11.78% 

NNPA - 4.8% 

Hindalco Industries 

नोवेलिस एल्युमिनियम रीसाइकिलिंग रोलिंग यूनिट बनाएगी 

कंपनी US में $250 करोड़ (19,000 करोड़) में रोलिंग यूनिट बनाएगी 

Novelis 

रेवेन्यू - 485 करोड़ रुपए

EBITDA - 42 करोड़ रुपए, 18% की गिरावट 

मार्जिन - 9%

PAT - 22 करोड़ रुपए, 22% की तेजी

KRBL 

कंपनी को Income Tax Appellate Tribunal से मिली राहत  

ऑर्डर के तहत कंपनी को मिली 97.88 करोड़ रुपए की राहत  

ऑर्डर के बाद कंपनी को भरने होंगे केवल 0.96 करोड़ रुपए  

2019 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कंपनी से की थी कुल 1269 करोड़ की टैक्स की मांग  

2020 में कंपनी को 1170 करोड़ की रहत मिली थी 

Man Ind

विकास विजय कुमाप खेमानी ने 73.79 के भाव से 4 लाख शेयर खरीदे