Midcap Stocks: भारतीय शेयर बाजारों में गिरावट का माहौल है. इस पूरे हफ्ते बाजार में लाल निशान ज्यादा हावी रहा और सेंसेक्स और निफ्टी इंडेक्स में बिकवाली का दौर ज्यादा देखने को मिला है. इसके अलावा बाजार में गिरावट के बीच भी अगर निवेशक पैसा लगाने की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. गिरत बाजार में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट आशीष केलकर और विजय चोपड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विजय चोपड़ा की पसंद

लॉन्ग टर्म - Sundaram Clayton Ltd

एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी टू व्हीलर सेगमेंट है और कंपनी के फंडामेंटल्स जानदार हैं. कंपनी का मार्केट कैप 7700 करोड़ रुपए का है. रिबाउंड आने पर ऑटो सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 4200 और 4500 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

पोजीशनल टर्म - Asahi India Glass Ltd

एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी का EPS काफी दमदार है और एक्सपर्ट पोजीशनल टर्म के लिए इस शेयर पर बुलिश है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 500 और 520 रुपए का टारगेट प्राइसद दिया है. 

शॉर्ट टर्म - Maha Seamless

जिंदल ग्रुप की दमदार कंपनी पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 650 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल स्ट्रॉन्ग है और यहां निवेशकों की अच्छी कमाई हो सकती है. 

आशीष केलकर की पसंद

लॉन्ग टर्म - Pitti Laminations Ltd

एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी का चार्ट स्ट्रक्टर अच्छा है. एक्सपर्ट ने यहां 370 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 295 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक निवेशकों को इस शेयर में अच्छी कमाई हो सकती है. 

पोजीशनल टर्म - Oil India

पोजीशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Oil India को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 300 रुपए का लक्ष्य दिया है और 250 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

शॉर्ट टर्म - Mahindra CIE

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Mahindra CIE को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने चार्ट स्ट्रक्टर के मुताबिक यहां खरीदारी की सला दी है. यहां खरीदारी के लिए 215 और 220 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 194 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)