सन फार्मा तेज कर सकता है बाजार की चाल, इसलिए शेयर खरीदना देगा फायदा
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. HDFC, रिलायंस, ITC, एचडीएफसी बैंक और TCS जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव से सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिर गया.
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी नहीं रही. HDFC, रिलायंस, ITC, एचडीएफसी बैंक और TCS जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में दबाव से सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को शुरुआती कारोबार में 142 अंक गिर गया. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 142.41 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरकर 40,105.82 अंक पर आ गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती दौर में 47.90 अंक यानी 0.40 प्रतिशत घटकर 11,869.30 अंक पर चल रहा था.
उधर, 'जी बिजनेस' के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने आज के 2000 में सन फार्मा में खरीदारी की राय दी है. आज सेक्टर ऑफ द डे फार्मा रहेगा. इस कंपनी का रिजल्ट गुरुवार को आएगा. अनिल सिंघवी के मुताबिक रिजल्ट से पहले इसमें खरीदारी करना फायदे का सौदा हो सकता है.
कंपनी का CMP 440 रुपए है, स्टॉप लॉस 430 का है. इस स्टॉक में आज और कल उछाल देखने को मिलेगा. अनिल सिंघवी के मुताबिक इस शेयर को बड़े मुनाफे के लिए Trade करना चाहिए.
अनिल सिंघवी के मुताबिक बुधवार को सिप्ला (Cipla) पर भी निवेशकों को नजर रखनी चाहिए. उसके भी आंकड़े अच्छे आने की उम्मीद है. अनिल सिंघवी ने सन फार्मा के लिए 3 टार्गेट दिए. इनमें पहला टार्गेट 448 रुपए, दूसरा 455 रुपए और तीसरा 465 रुपए है.