बढ़ती गर्मी के साथ ये शेयर कराएगा बढ़िया मुनाफा! ब्रोकरेज का दांव, 35% रिटर्न की उम्मीद; चेक करें टारगेट
ग्लोबल ब्रोकरेज रिसर्च फर्म गोल्डमेन सैक्स (Goldman Sachs) ने सिम्फनी लिमिटेड पर खरीदारी की राय दी है.
Buy call on Symphony: देश के कई राज्यों में अब समर सीजन शुरू होने वाला है. समर सीजन में कूलिंग प्रोडक्ट्स की अच्छी-खासी डिमांड रहती है. इसका पॉजिटिव असर इस सेगमेंट में काम करने वाली कंपनियों और उनके शेयरों पर भी देखने को मिल सकता है. इस सेक्टर की एक प्रमुख कंपनी सिम्फनी लिमिटेड (Symphony Ltd) है. कंपनी का स्टॉक अब ब्रोकरेज हाउस की रडार पर भी आया है. ग्लोबल ब्रोकरेज रिसर्च फर्म गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने सिम्फनी पर खरीदारी की राय के साथ कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज का कहना है कंपनी का बिजनेस आउटलुक बेहतर नजर आ रहा है.
Symphony: 1400 रुपये का टारगेट
गोल्डमैन सैक्स ने सिम्फनी पर खरीदारी (BUY on Symphony) की राय दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,400 रुपये का रखा है. 11 मार्च का शेयर का भाव 1,038 रुपये पर रहा. इस तरह करंट प्राइस से निवेशकों को आगे प्रति शेयर 35 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 22 फीसदी से ज्यादा का निगेटिव रिटर्न मिला है. बीते बीते 5 ट्रेडिंग सेशन में शेयर 8 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
क्या कहती है ब्रोकरेज रिपोर्ट
सिम्फनी पर गोल्डमैन सैक्स पर खरीदारी के साथ कवरेज की शुरुआत की गई है. गोल्डमैन सैक्स ने 1400 रुपये का लक्ष्य है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कूलिंग मार्केट लगातार बढ़ रहा है. खासतौर पर कॉमर्शियल कूलिंग सेगमेंट ऐसा है, जहां पर ग्रोथ अच्छी है. इसके अलावा, कंपनी के ट्रेडिशनल एयर कूलर सेगमेंट में अबतक 22 फीसदी CAGR की ग्रोथ देखने को मिल रही है. आने भी कंपनी के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
बता दें, सिम्फनी एक मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है. एयर कूलर्स बनाने में कंपनी की स्पेशलाइजेशन है. अहमदाबाद की यह कंपनी 1988 से कारोबार कर रही है. इसका बिजनेस एशिया, अफ्रीका, यूरोप, अमेरिका समेत 60 से ज्यादा देशों में है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)