Stock Of The Day: शेयर बाजार में मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में खुल सकते हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि इजरायल और हमास के बीच नई खबरें न आना राहत की बात है. बाजार के इस मूड में चुनिंदा शेयरों में दमदार फंडामेंट और ट्रिगर्स के चलते तेजी दर्ज की जा सकती है. उन्होंने आज खरीदारी के लिए जोमैटो के शेयर को स्टॉक ऑफ द डे चुना है. 

Zomato में खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल सिंघवी ने कहा कि Zomato में खरीदारी की राय है. शेयर को 100.50 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ खरीदं. शेयर के लिए 105.50 और 107 रुपए का अपसाइड टारगेट है. कल जोमैटो का शेयर 103.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. 

दमदार नतीजों का अनुमान

उन्होंने कहा कि अनुमान है कि इस बार तिमाही नतीजे दमदार रहेंगे. पिछली तिमाही में जोमैटो ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ब्रेकइवन किया. कंपनी का टारगेट है कि अगली तिमाही में ब्लिंकिट भी ब्रेकइवन कर देगा. इस बार के तिमाही नतीजों में जोमैटो का मुनाफा बढ़ सकता है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें