Zomato Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में करीब 5% की तेजी दर्ज हुई. शेयर का भाव 251 के इंट्राडे लो पर पहुंच गया था. सुबह 11 बजे के आसपास कंपनी के 15,06,522 शेयर ट्रेड हो रहे थे. शेयरों में गिरावट की वजह के पीछे ब्रोकरेज की ओर से लगा बड़ा झटका है. जोमैटो पर ब्रोकरेज हाउस Jefferies का डबल झटका आया है. ब्रोकरेज ने कंपनी की रेटिंग को तो डबल डाउनग्रेड किया ही है, टारगेट प्राइस भी घटा दिया है.

Zomato Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जोमैटो पर ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने अपनी रेटिंग को BUY से घटाकर HOLD कर दिया है. इसके साथ ही, टारगेट प्राइस को भी ₹335 से घटाकर ₹275 कर दिया है, जोकि पिछले टारगेट प्राइस के मुकाबले करीब 18% का डाउनसाइड टारगेट है. हालांकि, मौजूदा शेयर प्राइस 254 के मुकाबले ये अभी भी 8% का अपसाइड है. ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 2024 में तेज़ी के बाद 2025 में कंसोलिडेशन का अनुमान लगाया गया है.

Zomato क्यों हुआ डबल डाउनग्रेड?

कंपटीशन में बढ़ोतरी:

क्विक/कॉन्वेनियंस (Q/C) डिलीवरी से प्रतिस्पर्धा तेज हो रही है. शीर्ष शहरों में 10-15 मिनट डिलीवरी का ट्रेंड मेनस्ट्रीम बन चुका है. नए खिलाड़ियों के प्रवेश और मौजूदा कंपनियों की आक्रामक रणनीति से डिस्काउंटिंग बढ़ सकती है. इसका असर मीडियम-टर्म प्रॉफिटेबिलिटी पर पड़ने की संभावना है.

BLINKIT के वैल्यूएशन में कटौती:

FY26 और FY27 के लिए BLINKIT के EBITDA अनुमानों में भारी कमी की गई है. FY26-27 के लिए BLINKIT का टारगेट मल्टीपल घटाकर आधा (6x) कर दिया गया है. 

वित्तीय अनुमानों में गिरावट:

FY26E के लिए EBITDA अनुमान में 12% की कटौती हुई है. FY27E के लिए EBITDA अनुमान में 15% की कटौती हुई. FY26E में प्रॉफिट अनुमान 17% घटाया, जबकि FY27E में 18% की कटौती की गई. EPS (अर्निंग पर शेयर) में FY26E में 20% और FY27E में 21% कमी का अनुमान है. 

 

FY26E

FY27E

EBITDA

-12%

-15%

मुनाफा 

-17%

-18%

EPS

-20%

-21%

Jefferies की राय

ब्रोकरेज का कहना है कि 2024 में जोमैटो के शेयर की कीमत दोगुनी होने के बाद 2025 में एक कंसोलिडेशन फेज की संभावना है. कंपनी का वैल्यूएशन मजबूत प्रदर्शन और बड़े अवसरों के संदर्भ में ज्यादा महंगा नहीं है. लेकिन बढ़ते कंपटीशन से मुनाफे पर असर पड़ सकता है. Jefferies का मानना है कि जोमैटो को मध्यम अवधि में बढ़ते कंपटीशन और बढ़ती डिस्काउंटिंग का सामना करना पड़ेगा.