चर्चा में Zomato, अपने हाई से 20% टूटा स्टॉक; लॉन्ग टर्म Investors के लिए कितना बड़ा मौका?
Zomato का शेयर अपने हाई से 20% करेक्ट हो चुका है और टेक्निकल आधार पर बियरिश जोन में है. मीडियम टर्म में शेयर पर दबाव दिख सकता है लेकिन लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी दमदार है. ऐसे में यह गिरावट लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए सुनहरा मौका हो सकता है.
Zomato पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा में है. कंपनी ने क्विक कॉमर्स डिलिवरी की तर्ज पर क्विक फूड डिलिवरी सर्विस को दोबारा शुरू किया है. अब आप 15 मिनट में जोमैटो की मदद से खाना ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं. बता दें कि 2 साल बाद कंपनी इस सर्विस को दोबारा लागू करने जा रही है. जनवरी 2023 में जोमैटो ने 10 मिनट्स फूड डिलिवरी सर्विस को बंद किया था. पिछले दिनों Blinkit ने क्विक एंबुलेंस सर्विस लॉन्च की थी. ये तमाम खबरें शेयर बाजार को खुश नहीं कर पा रहे हैं और इस समय यह शेयर बियरिश जोन में कारोबार कर रहा है.
टेक्नकिल आधार पर Zomato बियरिश जोन में
दोपहर में कारोबार के दौरान जोमैटो का शेयर ढ़ाई फीसदी की गिरावट के साथ 245 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा था. 5 दिसंबर 2024 को स्टॉक ने 304 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. वहां से यह 20% करेक्ट हो चुका है. अपने हाई से जब कोई शेयर 20% टूट जाता है तो वह बियरिशन जोन में चला जाता है. यह शेयर इस समय अपने 5,10, 20, 50, 100 दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग ऐवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है). 200 दिनों का EMA 235 रुपए की रेंज में है. अगर यह इसके नीचे फिसलता है तो करेक्शन और बड़ा हो सकता है.
जनवरी महीने में Zomato शेयर पर रहता है दबाव
हिस्टोरिकल आधार पर देखें तो जनवरी का महीना Zomato के लिए कमजोर रहा है. जुलाई 2021 में कंपनी की लिस्टिंग हुई थी. जनवरी 2022 में शेयर में 34.2% और जनवरी 2023 में 16.10% का करेक्शन दर्ज किया गया था. जनवरी 2024 में 12.8% की तेजी आई थी. इस साल जनवरी में अब तक 12% की गिरावट आ चुकी है और शेयर डाउनट्रेंड में चल रहा है. वैसे भी बाजार का मूड-माहौल इस समय कमजोर है. निफ्टी भी टेक्निकल आधार पर 20 DEMA के नीचे है जो बियरिश जोन में है. ऐसे में आने वाले समय में बाजार और जोमैटो के शेयर में और गिरावट से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Q3 का रिजल्ट ठीक-ठाक रहने की उम्मीद
अब सवाल ये है कि क्या Zomato के शेयर में यह गिरावट लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स के लिए मौका है? कोटक सिक्योरिटीज ने जोमैटो शेयर पर एक इंटरेस्टिंग रिपोर्ट जारी की है. ऐनालिस्ट का मानना है कि Q3 में कंपनी का ग्रोथ ठीक-ठाक रह सकता है. तिमाही आधार पर कंट्रीब्यूटिंग मार्जिन में सुधार देखा जा सकता है. Blinkit का एक्सपैंशन अग्रेसिव है और 1000 स्टोर्स तक इसे पहुंचाने का लक्ष्य है. फूड डिलिवरी बिजनेस का ग्रोथ थोड़ा कमजोर रहेगा. Blinkit के रेवन्यू में 124% का ग्रोथ संभव है. स्टोर्स एक्सपैंशन के कारण ऑपरेटिंग इनकम यानी EBITDA लॉस बढ़ सकता है.
Zomato की लॉन्ग टर्म ग्रोथ स्टोरी शानदार
ऐनालिस्ट का मानना है कि फूड डिलिवरी बिजनेस का ग्रोथ हेल्दी रहेगा. Blinkit का आउट परफॉर्मेंस जारी रहेगा, हालांकि नेट प्रॉफिट जेनरेट करने में थोड़ा और समय लगेगा. यूनिट इकोनॉमिक्स आधार पर यह एफिशिएंट बिजनेस है. जोमैटो ने "going-out" बिजनेस-डाइनिंग, मूवीज, स्पोर्ट्स टिकटिंग, लाइव परफॉमेंस, शॉपिंग etc के लिए अलग से ऐप लॉन्च किया है. इसके अलावा रेस्टोरेंट सप्लाई चेन के लिए ‘Hyperpure’वर्टिकल भी है. ऐनालिस्ट का मानना है कि इन दोनों वर्टिकल का आउटलुक काफी दमदार है और ये अच्छा करेंगे. मीडियम टर्म में यहां से जोमैटो को वैल्यु मिलेगी.
Zomato Share Price Target
कोटक सिक्योरिटीज ने BUY रेटिंग के साथ 305 रुपए का टारगेट दिया है. ऐनालिस्ट को यह सेक्टर अच्छा लगता है. FII जेफरीज ने इसी हफ्ते Zomato की रेटिंग को डबल डाउनग्रेड कर HOLD कर दिया है. टारगेट प्राइस को 335 रुपए से घटाकर 275 रुपए कर दिया है. उसका कहना है कि क्विक कॉमर्स में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है. 2024 में जोमैटो ने निवेशकों का पैसा डबल भी किया है. ऐसे में 2025 में इस स्टॉक में कंसोलिडेशन देखने को मिलेगा. हालांकि, वैल्युएशन बहुत ज्यादा महंगा नहीं है. कॉम्पिटिशन में आगे रहने के लिए मीडियम टर्म में कंपनी के प्रॉफिटैबिलिटी पर दबाव देखा जा सकता है.
क्विक कॉमर्स में बड़ी अपॉच्युनिटी
एक और ऐनालिस्ट Elara Capital का माना है कि क्विक कॉमर्स का बाजार तेजी से ग्रोथ कर रहा है. food/grocery/ब्यूटी एंड पर्सनल केयर के बाद मेडिसिन में भी प्लेयर्स की एंट्री हो रही है. Big Basket ने मेडिसिन की क्विक डिलिवरी शुरू की है. Blinkit ने क्विक एंबुलेंस सर्विस शुरू की है. ब्लिंकिट ने क्विक कॉमर्स बिजनेस का एफिशिएंट मैनेजमेंट भी किया है. अगर मेडिसिन डिलिवरी में यह एंट्री लेती है तो एग्जीक्यूशन का पुराना अनुभव इसके लिए बड़ा पॉजिटिव फैक्टर होगा. कुल मिलाकर ओवरऑल क्विक कॉमर्स और Zomato का लॉन्ग टर्म आउटलुक दमदार है. लॉन्ग टर्म के निवेशकों के लिए शेयर में आई गिरावट एक मौका बन सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)