आज Zomato, IRCTC, Reliance, ONGC, GAIL समेत इन स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे में कमाई का मौका!
आज खबरों के दम पर Zomato, IRCTC, Reliance, ONGC, GAIL जैसे स्टॉक्स में एक्शन दिखेगा. अगर आप ट्रेडर हैं तो इन एक्शन पर नजर रखें और अपने लिए कमाई की स्ट्रैटेजी बनाएं.
Stocks in News: खबरों के दम पर आज इंट्राडे में किन सेक्टर्स और स्टॉक्स में एक्शन रहेगा, इसकी विस्तृत जानकारी दे रहे हैं जी बिजनेस के ऐनालिस्ट अरमान नाहर. बैटरी स्वाइपिंग पॉलिसी को लेकर आज नीति आयोग, BIS और कंपनियों की बैठक होने वाली है. इसके अलावा SBI की बोर्ड बैठक होने वाली है. इस बैठक में इन्फ्रा बॉन्ड के जरिए 10 हजार करोड़ का फंड जुटाने पर विचार किया जाएगा. आज Shriram Finance के लिए अंतरिम डिविडेंड की एक्स-डेट है. प्रति शेयर 15 रुपए का डिविडेंड जारी किया जाएगा.
Windfall Tax का किन स्टॉक्स पर रहेगा एक्शन
सरकार ने विंडफॉल टैक्स को बढ़ाने का फैसला किया है. घरेलू स्तर पर उत्पादित किए गए कच्चे तेल (Crude Oil) पर विंडफॉल टैक्स को 1700 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 2100 रुपए प्रति टन कर दिया गया है. डीजल एक्सपोर्ट पर इसमें 1.5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पहले प्रति लीटर डीजल निर्यात पर 5 रुपए की ड्यूटी लगती थी, जिसे बढ़ाकर अब 6.5 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा एयर टरबाइन फ्यूल यानी ATF पर इसे 3 रुपए प्रति लीटर बढ़ाया गया है. अब यह 1.5 रुपए से बढ़कर 4.5 रुपए प्रति लीटर हो गया है. नई दर 3 जनवरी से लागू है. आज Reliance, Oil India, ONGC, GAIL जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. इन शेयरों पर दबाव है.
ऑनलाइन गेमिंग नियम को लेकर इन स्टॉक्स पर नजर
ऑनलाइन गेमिंग को लेकर नियम बनाए जाएंगे. ड्रॉफ्ट जारी कर दिया गया है. ऐसे में आज Nazara Tech, OnMobile Global, Zensar Tech जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें. नया नियम फरवरी से जारी किया जा सकता है. अगले हफ्ते कंसल्टेंशन की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. Zomato में बड़े स्तर के अधिकारियों की विदाई का सिलसिला जारी है. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
खबरों वाले शेयर
इसके अलावा IRCTC पर नजर रखें, क्योंकि अप्रैल-दिसंबर के बीच पैसेंजर सेगमेंट के रेवेन्यू में 71 फीसदी का उछाल आया है. ZEE Entertainment पर नजर रखें. मारुति पर नजर रखें, क्योंकि दिसंबर में कंपनी के ओवरऑल प्रोडक्शन में 16.5 फीसदी की गिरावट आई है. दिसंबर में महिंदार एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज ने 4650 करोड़ का लोन बांटा जो सालाना आधार पर 67 फीसदी अधिक है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें