Zee Business की मुहिम का बड़ा असर; डब्बा ट्रेडिंग में एक और सब ब्रोकर गिरफ्तार
Zee Business Impact in Dabba Trading: डब्बा ट्रेडिंग को लेकर जी बिजनेस की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. डब्बा ट्रेडिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने भूपेन बाबूभाई खेनी नाम के एक और सब ब्रोकर को गिरफ्तार किया है.
Zee Business Impact in Dabba Trading: डब्बा ट्रेडिंग को लेकर जी बिजनेस की मुहिम का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. डब्बा ट्रेडिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने भूपेन बाबूभाई खेनी नाम के एक और सब ब्रोकर को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले 6 गिरफ्तारियां हो गई हैं. पुलिस ने भूपेन खैनी को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक, भूपेन खौनी मोबाइल ऐप के जरिए ट्रेडिंग कराता था. और मुनाफे में 3 फीसदी लेता था. पुलिस अब तक इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. डब्बा ट्रेडिंग के मामले में मुंबई पुलिस की तरफ से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसेस पहले 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुकी है. इससे पहले जिन लोगों को डब्बा ट्रेडिंग में पुलिस ने पकड़ा है उनमें विजय गाड़ा,विजय राठौड़, हितेन मकवाना और जतिन मेहता शामिल हैं.
पुलिस के मुताबिक, मार्च 2023 से लेकर 20 जून 2023 तक करीब 4673 करोड़ का टर्नओवर हुआ. हालांकि इससे सरकार को बड़ी चपत लगी है और सरकार के खेमे में 1.95 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
डब्बा ट्रेडिंग है क्या?
शेयर बाजार की तेजी का फायदा हर निवेशक उठाना चाहता है. ठगी करने वाले लोग इस बात को बखूबी समझते हैं और इसका फायदा उठाते हैं. शेयर बाजार के नाम पर होने वाले फ्रॉड में से एक है डब्बा ट्रेडिंग. इसमें मोटे रिटर्न का लालच देकर ट्रेडर्स को फंसाया जाता है और अंत में इन ट्रेडर्स को भारी नुकसान उठाना पड़ता है.
डब्बा ट्रेडिंग शेयर बाजार में कंपनियों के स्टॉक्स में ट्रेडिंग का गैरकानूनी तरीका है. इसमें सौदे स्टॉक एक्सचेंज पर नहीं किए जाते हैं. सौदे करने वाले लोग अनऑथराइज्ड होते हैं. ये लोग न किसी एक्सचेंज के मेंबर होते हैं. न ही मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के साथ रजिस्टर्ड ब्रोकर होते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें