Zaggle Prepaid IPO के निवेशकों को नुकसान हो गया. पहले तो यह शेयर डिस्काउंट से लिस्ट हुआ और कारोबार के अंत में बाजार के दबाव को झेल नहीं पाया जिससे निवेशकों को नुकसान हो गया. NSE पर यह शेयर 3.45 फीसदी की गिरावट के साथ 158.35 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. BSE पर यह 3.48 फीसदी की गिरावट के साथ 158.30 के रूपए के स्तर पर बंद हुआ. 

डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ यह IPO

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शुक्रवार को सुबह 10 बजे हर आईपीओ की लिस्टिंग होती है. BSE पर Zaggle Prepaid का शेयर 162 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है, जबकि इश्यू प्राइस 164 रुपए था. NSE पर शेयर 164 रुपए पर लिस्ट हुआ. Zaggle Prepaid IPO को 12.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. कंपनी ने IPO के जरिए 563 करोड़ रुपए जुटाए, जिसमें 171 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (OFS) था.

176 तक पहुंचा शेयर

इस स्टॉक ने पहले कारोबारी सत्र में 176 रुपए से 155.60 रुपए मूल्य दायरे के बीच कारोबार किया. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1932.79 करोड़ रुपए रहा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 156-164 रुपए प्रति शेयर था. 90 शेयर का लॉट था  जिसके लिए 14760 रुपए देने पड़े.

Zaggle Prepaid IPO

  • 14 से 18 सितंबर तक खुला
  • प्राइस बैंड : ₹156-164/शेयर
  • लॉट साइज: 90 शेयर
  • इश्यू साइज: 563 करोड़ रुपए
  • न्यूनतम निवेश: ₹14,760
  • सब्सक्रिप्शन: 12.86 गुना

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें