Wipro Bonus Share: क्यों 50% टूटा विप्रो का शेयर? प्राइस देखकर आप भी हैं कंफ्यूज तो जान लें माजरा
Wipro Bonus Share: BSE पर शुरुआती कारोबार में Wipro के शेयर ₹295.50 के भाव पर ट्रेड कर रहे थे. हालांकि, निवेशकों को इसमें 50% की गिरावट दिख रही है, जोकि बोनस से पहले के प्राइस के मुकाबले प्राइस एडजस्टमेंट की वजह से है.
Wipro Bonus Share: दिग्गज आईटी कंपनी Wipro Ltd के शेयरों की मंगलवार (3 दिसंबर) को Bonus Issue की एक्स-डेट है. BSE पर शुरुआती कारोबार में Wipro के शेयर ₹295.50 (Wipro Share Price Today) के भाव पर ट्रेड करते दिखे, जिसमें बोनस एडजस्टमेंट के बाद 1.09% की बढ़त है. हालांकि, निवेशकों को इसमें 50% की गिरावट दिखी. दरअसल, बोनस से पहले के प्राइस ₹584.55 के मुकाबले प्राइस एडजस्टमेंट की वजह से दिख रही है. अगर किसी निवेशक के पास 2 दिसंबर को विप्रो के 100 शेयर रहे होंगे और एक शेयर की कीमत ₹584.55 थी, तो आज 1 शेयर पर एक 1 बोनस शेयर मिलने के बाद एक शेयर की कीमत 292 रुपये है तो निवेशक के पास बोनस इश्यू के बाद कुल 200 शेयर होंगे. हालांकि, कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि शेयर की संख्या बढ़ने से कीमत उसी अनुपात में कम हो गई है.
क्या होता है बोनस शेयर?
बोनस शेयर कंपनी की तरफ से अपने मौजूदा शेयरधारकों को "बोनस" के रूप में दिए गए शेयरों की एक अतिरिक्त संख्या को कहते है. कंपनी शेयरधारकों को ये तब देती है जब वे उस तिमाही के लिए अच्छा मुनाफा कमाने के बावजूद अपने शेयरधारकों को लाभांश देने की स्थिति में नहीं होती. बोनस शेयर को बोनस इश्यू भी कहा जाता है
क्या है बोनस इश्यू का असर?
जब बोनस शेयर जारी किए जाते हैं, तो शेयर की कीमत जारी किए जाने के अनुपात के आधार पर कम हो जाती है, लेकिन रखे गए शेयरों का कुल निवेश मूल्य वही रहता है. शेयरधारकों को हर मौजूदा शेयर के बदले 1 बोनस शेयर मिलेगा. उदाहरण के लिए अगर आपके पास Wipro के 100 शेयर हैं तो आपके पास 200 शेयर हो जाएंगे. हालांकि, बोनस इश्यू से इन्वेस्टमेंट वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होता है क्योंकि शेयर की कीमतें उसी के अनुसार एडजस्ट हो जाती हैं.
TRENDING NOW
बोनस इश्यू के कारण कंपनी के कुल इक्विटी शेयरों की संख्या बढ़ जाती है, लेकिन शेयर का मूल्य उतना ही घट जाता है. उदाहरण के तौर पर, Wipro ने 1:1 बोनस इश्यू का ऐलान किया था. इसका मतलब है कि प्रत्येक मौजूदा शेयरधारक को उनके एक शेयर के बदले एक और नया पूरी तरह से पेड-अप शेयर मिलेगा. बोनस इश्यू का उद्देश्य शेयर की लिक्विडिटी बढ़ाना है. ये नए बोनस शेयर कंपनी के फ्री रिज़र्व और सरप्लस से जारी किए जाते हैं.
कुछ ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म्स पर पुराने (अनएडजस्टेड) प्राइस दिखाए जा सकते हैं. इससे यह गलतफहमी हो सकती है कि Wipro के शेयर में लगभग 50% की गिरावट हुई है, जबकि यह केवल बोनस इश्यू के एडजस्टमेंट का असर है.
निवेशकों का क्या है फायदा?
- बोनस इशू के कई फायदे हैं, पहला निवेशकों के पास Wipro के शेयरों की क्वॉन्टिटी बढ़ जाएगी.
- बोनस इश्यू के बाद, शेयर की कीमत भले ही घट जाए, लेकिन शेयरधारकों के पास कुल वैल्यू में कोई बदलाव नहीं होगा क्योंकि उनके पास शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाएगी.
- दूसरा इसका फायदा डिविडेंड पर मिलता है. पहले जहां आपके पास मौजूद 100 शेयरों (मान लेते हैं 100 शेयर) पर डिविडेंड मिल रहा था, वहां, अब 200 शेयरों पर मिलेगा. और Wipro के साथ अच्छी बात है कि ये आईटी कंपनी है, और आईटी कंपनियां आमतौर पर हर साल डिविडेंड देती हैं.
- जिन निवेशकों के पास 2 दिसंबर तक Wipro के शेयर रहे होंगे, उन्हें बोनस शेयर जल्द ही उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे.
11:46 AM IST