हाई से 84% टूट चुका है ये Power Stock, ₹2200 का शेयर ₹400 के नीचे; फिर आज क्यों लगा अपर सर्किट?
Waaree Technologies share price: Waaree Technologies Limited ने एक नया और अहम ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर कंपनी को 99 सोलर ऑफग्रिड कॉम्बो यूनिट्स की सप्लाई के लिए मिला है.
Waaree Technologies share price: वारी ग्रुप के स्टॉक्स इस वक्त निवेशकों और मार्केट एनालिस्ट्स के रडार पर चढ़े हुए हैं. गुरुवार को ग्रुप की एक कंपनी को नया ऑर्डर मिला, जिसके बाद इसमें अपर सर्किट हिट होता हुआ नजर आया. सोलर एनर्जी और तकनीकी क्षेत्र में अग्रणी कंपनी Waaree Technologies Limited ने एक नया और अहम ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर कंपनी को 99 सोलर ऑफग्रिड कॉम्बो यूनिट्स की सप्लाई के लिए मिला है. ऑर्डर की डिलीवरी अगले तीन महीनों में पूरी की जाएगी.
Waaree Technologies ने एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि यह ऑर्डर एक घरेलू ट्रेडिंग कंपनी ने दिया है. इसमें सोलर ऑफग्रिड कॉम्बो यूनिट्स, जिसमें बैटरी, सोलर पैनल और इन्वर्टर्स शामिल हैं. तीन महीने के भीतर ऑर्डर पूरा किया जाएगा. कंपनी ने कहा कि यह ऑर्डर Waaree Technologies के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो सोलर और रिन्यूएबल एनर्जी में कंपनी की मजबूत स्थिति को दिखाता है.
Waaree Technologies Share Price
अगर Waaree Technologies के शेयर के परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 1 साल में इसमें बड़ा करेक्शन आया है. शेयर अपने 52-वीक हाई से 84% तक गिर गया है. पिछले साल अप्रैल में इसकी कीमत 2209 रुपये के आसपास थी. और अब 14 जनवरी, 2025 में शेयर 354 रुपये के 52-वीक लो पर गिर गया था. बुधवार को ये 365 रुपये पर क्लोज हुआ था. लेकिन गुरुवार को ऑर्डर मिलते ही शेयर में 5% की तेजी आई और ये 383 रुपये के भाव पर आ गया. शेयर में इस लेवल पर अपर सर्किट हिट हो गया.
जनवरी का 16वां दिन है, लेकिन इन 16 दिनों में शेयर 24% तक गिर चुका है. वहीं, पिछले 1 साल में इसमें 59% की गिरावट आई है. हालांकि, पिछले 5 सालों में इसने 2700% का तगड़ा रिटर्न भी दिया है.