Voda Idea में पैसा लगाएं या नहीं? अनिल सिंघवी ने दी सटीक राय, जानें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: अनिल सिंघवी ने कहा कि 70000 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के मुकाबले 20000 करोड़ रुपए के इक्विटी का डायल्युशन होगा. साथ ही 25000 करोड़ रुपए कर्ज चाहिए.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते तगड़ा एक्शन देखने को मिल सकता है. बाजार की हलचल में खबरों वाले शेयर फोकस में हैं. इसमें वोडाफोन आइडिया का शेयर शामिल है, जोकि फंड जुटाने की खबर से फोकस में है. शेयर पर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सटीक राय दी है. उन्होंने इंट्राडे के लिए बिकवाली की राय दी है.
वायदा बाजार में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने कहा कि वायदा बाजार में टेलीकॉम स्टॉक Voda Idea Fut को बेचें. शेयर को 16.40 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. नीचे में स्टॉक 15.50, 15.25 और 15 रुपए के स्तर तक फिसल सकता है. दरअसल, टेलीकॉम कंपनी बड़े फंड प्लान के चलते फोकस में है. कंपनी 45000 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. जबकि मार्केट कैप करीब 70 हजार करोड़ रुपए का है.
कंपनी का बढ़ेगा कर्ज
अनिल सिंघवी ने कहा कि 70000 करोड़ रुपए के मार्केट कैप के मुकाबले 20000 करोड़ रुपए के इक्विटी का डायल्युशन होगा. साथ ही 25000 करोड़ रुपए का अन्य कर्ज चाहिए. जबकि 4500 करोड़ रुपए का कर्ज पहले से ही है. शेयर मंगलवार को 15.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. वोडाफोन के साथ इंडस टावर में भी आज नरमी देखने को मिल सकती है.