लगातार चार दिन की तेजी के बाद बुधवार को बाजार में हल्की कमजोरी देखने को मिली है. प्रमुख इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. तेजी के ट्रेंड वाले में मुनाफा कहां बनेगा? इसमें सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी के दो शेयर आपकी मदद कर सकते हैं. 

शॉर्ट टर्म के लिए पसंद है ये शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने आज कैश मार्केट से लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels) पर खरीदारी की राय दी है. यह कंपनी भारत में तीसरी सबसे बड़ी होटल चेन है. 52 जगहों पर कंपनी के 87 होटल्स हैं, जिसमें 8500 कमरे हैं. नए फाइनेंशियल ईयर में 20 नए होटल्स शुरू करने की योजना है. इससे करीब 2000 नए कमरे जुड़ जाएंगे.

 

लेमन ट्री होटल्स में तेजी की उम्मीद

लेमन ट्री होटल्स के फंडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. कंपनी के नतीजे 11 नवंबर को जारी होंगे. जून तिमाही में कंपनी का मुनाफा 13 करोड़ रुपए का रहा, जो पिछले साल की समान तिमाही में 12 करोड़ रुपए के नुकसान में थी. शेयर पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. ओवरऑल होटल सेक्टर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ऐसे में ये शेयर भी दौड़ सकता है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 97 रुपए का टारगेट और 84 रुपए का स्टॉप लॉस है.

ब्रोकिंग कंपनी पर लगाएं दांव

दूसरा शेयर IIFL ग्रुप की ब्रोकिंग कंपनी IIFL Securities है. कंपनी का कारोबार इक्विटीज, करेंसी, कमोडिटीज, इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, वैल्थ मैनेजमेंट है. कंपनी का फोकस रिटेल और इंस्टिट्युशनल क्लाइंट्स पर फोकस है. कंपनी का कारोबार देशभर में फैला हुआ है. IIFL सिक्योरिटीज के पास 500 शहरों में 25 ब्रांचेज के साथ 24 लाख से ज्यादा क्लाइंट्स हैं. 

वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता शेयर

सेगमेंट की अन्य कंपनियों के के मुकाबले IIFL सिक्योरिटीज का वैल्युएशन काफी सस्ता है. कंपनी के फांडामेंटल्स काफी मजबूत हैं. रिटर्न ऑन इक्विटी 26 फीसदी है. पिछले 3 साल का लिहाज से IIFL सिक्योरिटीज का PAT CAGR 32 फीसदी रहा है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 78 रुपए का और स्टॉप लॉस 68 रुपए का है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें