बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट है. निफ्टी 17200 के अहम स्तरों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स भी 58000 के नीचे ट्रेड कर रहा है. IT सेक्टर को छोड़ बाकी सभी सेक्टर में बिकवाली है. निफ्टी IT में करीब एक फीसदी की कमजोरी है. नतीजों से पहले TCS का शेयर करीब 2 फीसदी उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. बाजार की बिकवाली में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट से 2 शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.

मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर है महाराष्ट्र सीमलेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने महाराष्ट्र सीमलेस (Maharashtra Seamless) पर खरीदारी की राय दी है. रिग्स, सीमलेस पाइप बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. इसके अलावा रिन्युएबल कारोबार में भी है. सीमलेस पाइप कारोबार में कंपनी की हिस्सेदारी 55 फीसदी से ज्यादा है. कुछ तिमाहियों पहले कंपनी ने तेलंगाना में यूनाइटेड सीमलेस को NCLT के जरिए अधिग्रहण किया है.

कंपनी के जुलाई के महीने में 130 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था, जो अंडरवाटर क्रूड सप्लाई के लिए पाइप करने का था.  महाराष्ट्र सीमलेस का फंडामेंटल भी काफी मजबूत है. RIL, NTPC, BHEL, ADANI, IOC जैसी कंपनियां क्लाइंट्स है. कंपनी में दिग्गज निवेशक आकाश और लता भंसाली की हिस्सेदारी भी है. शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म के लिए 850 रुपए का टारगेट और 790 रुपए का स्टॉप लॉस है.

पेपर सेक्टर के शेयर में मजबूत रिटर्न संभव

विकास सेठी ने दूसरा शेयर पेपर सेक्टर से चुना है. सेक्टर में तमिलनाडु न्यूजप्रिंट (TNPL) पर खरीदारी की राय है. कंपनी का प्रदर्शन पिछली दो से तीन तिमाहियों में अच्छी रही है. कंपनी पेपर और पेपरबोट के साथ-साथ सीमेंट और पावर का भी कारोबार करती है. उन्होंने कहा कि पेपर सेक्टर में एक बार फिर तेजी का दौर जल्द देखने मिल सकता है. हालांकि, पिछले कुछ दिनों में सेक्टर में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है.

पेपर कंपनियों ने दूसरी तिमाही में प्राइस हाइक भी की. चुंकि पेपर की डिमांड काफी मजबूत है, जिससे शानदार नतीजों का अनुमान है. जून तिमाही भी काफी अच्छा रहा था. TNPL ने 60 करोड़ रुपए का PAT दिया था. कंपनी में FIIs और DIIs की हिस्सेदारी भी काफी है. कंपनी का एक पल्प मिल भी शुरू हुई, जिससे मार्जिन में सुधार देखने को मिल सकती है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 250 रुपए और स्टॉप लॉस 227 रुपए का है.