शेयर बाजार में लगातार तीन दिनों की कमजोरी के बाद बुधवार को मजबूती है. बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक-एक परसेंट की तेजी है. निफ्टी 17100 और सेंसेक्स 57600 के अहम स्तरों पार ट्रेड कर रहे हैं. बैंकिंग, रियल्टी और FMCG शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में एक्सिस बैंक का शेयर 3 फीसदी ऊपर है. बाजार में लौटी खरीदारी में सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने निवेशकों को दो शेयरों पर खरीदारी की राय दी है.

GMM Pfaudler पर खरीदारी की राय

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी ने GMM Pfaudler पर खरीदारी की राय दी है. ग्लास लाइंड बनाने वाली यह देश की दिग्गज कंपनी है. इस बिजनेस में GMM Pfaudler का मार्केट शेयर 50 फीसदी से ज्यादा है. ग्लास लाइंड का इस्तेमाल फार्मा और केमिकेल इंडस्ट्री में होता है. GMM Pfaudler में जर्मनी की कंपनी Pfaulder की हिस्सेदारी 31.88 फीसदी है. इसके अलावा FIIs और DIIs भी कंपनी पर बुलिश हैं.

 

मजबूत फंडामेंटल वाला शेयर

GMM Pfaulder का जून तिमाही काफी अच्छा रहा था, जिसमें कंपनी को 61 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था. कंपनी के फंडामेंटल्स भी काफी मजबूती हैं. पिछले 3 साल में PAT CAGR 22-23 फीसदी रहा है. रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) भी 16 फीसदी है. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शॉर्ट टर्म में शेयर पर 1950 रुपए तक का स्तर छू सकता है. शेयर पर स्टॉप लॉस 1870 रुपए का है.

ऑटो कंपोनेंट सेक्टर से पसंद आया शेयर

उन्होंने निवेशकों के लिए दूसरा स्टॉक ऑटो कंपोनेंट सेक्टर से चुना है. सुब्रॉस (Subros) पर खरीदारी की राय दी है. यह देश की सबसे बड़ी कार AC बनाने वाली कंपनी है. भारत में कार AC कारोबार में कंपनी की हिस्सेदारी 42 फीसदी है. कंपनी का बिजनेस मॉडल भी काफी आकर्षक है. 

कंपनी पर न के बराबर डेट

बड़े ग्राहकों में मारुति सुजुकी जैसा बड़ा नाम शामिल हैं. इसके अलावा जापान की कंपनी के साथ भी साझेदारी है, जिसके तहत सुब्रोस में जापान की कंपनी की 20 फीसदी हिस्सेदारी है. इन दिनों ऑटो और ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में अच्छी मजबूती देखने को मिल रही है. सुब्रोस की जून तिमाही में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है. मजबूत फंडामेंटल्स के साथ करीब जीरो डेट वाली कंपनी है. कंपनी पर FIIs और DIIs भी बुलिश हैं. ऐसे में शेयर पर खरीदारी की राय है. शेयर पर शॉर्ट टर्म टारगेट 385 रुपए का टारगेट और 360 रुपए का स्टॉप लॉस है.