टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) ने Curatio Healthcare के अधिग्रहण का ऐलान किया. कंपनी 100 फीसदी के लिए 2000 करोड़ रुपए का भुगतान करेगी. इससे डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत होगी. लेकिन बाजार को यह अधिग्रहण पसंद नहीं आया. सुस्त बाजार में भी शेयर 3 फीसदी तक टूट गया.  हालांकि, ब्रोकरेज की राय इस अधिग्रहण पर अलग-अलगग है.

टोरेंट फार्मा पर ब्रोकरेज का लक्ष्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फार्मा सेक्टर कंपनी टोरेंट फार्मा ने डर्मेटोलॉजी सेगमेंट में एंट्री के लिए नया अधिग्रहण किया. इस पर 3 ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट मिलीजुली रही. Citi और मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस (MOFSL) ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग बरकरार रखा है. Citi ने शेयर पर 1700 रुपए का लक्ष्य दिया है, जबकि MOFSL ने 15000 रुपए का टार्गेट दिया. वहीं क्रेडिट सुईस (Credit Suisse) ने शेयर पर आउटपरफॉर्म की राय के साथ 1750 रुपए का लक्ष्य दिया है.    

ब्रोकरेज हाउसेज का अधिग्रहण पर नजरिया

क्रेडिट सुईस के मुताबिक इस अधिग्रहण से टोरेंट फार्मा का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो मजबूत होगा. क्योंकि डर्मेटोलॉजी सेगमेंट काफी तेजी से बढ़ने वाला सेगमेंट है. हालांकि, ऊचे वैल्युएशन के चलते थोड़ी चिंता भी है. Citi ने कहा कि Curatio का अधिग्रहण काफी महंगा रही. मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव यानि MR की प्रोडिक्टिवटी सुधरेगी. इससे Curatio का मार्जिन भी सुधरेगा.

 

शेयर पर अनिल सिंघवी की राय

ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि  Torrent Pharma के लिए Curatio का अधिग्रहण का काफी महंगा रहा. उन्होंने कहा कि 200 करोड़ रुपए सेल्स वाली कंपनी को 2000 करोड़ रुपए में खरीदना काफी महंगा रहा. मार्जिन भी दोनों कंपनियों की करीब 25 से 30 फीसदी हैं.  कंपनी पर कर्ज भी बढ़ेगा, क्योंकि कंपनी के पास करीब 400 करोड़ रुपए का कैश है और अन्य रकम कर्ज से जुटाई जाएगी. ऐसे शेयर पर कोई रीरेटिंग ट्रिगर नहीं है.