MOFSL 5 Top Stocks to Buy: बजट के बाद घरेलू शेयर बाजार में उठापटक है. इस उतार-चढ़ाव में कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं और इनमें लंबी अवधि के नजरिए से दांव लगाया जा सकता है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (MOFSL) ने दमदार फंडामेंटल वाले ऐसे 5 क्वॉलिटी स्‍टॉक्‍स में BUY की सलाह दी है. इन शेयरों में Larsen & Toubro, SBI Life Insurance, Jindal Steel & Power, Federal Bank, DCB Bank शामिल हैं. ये स्टॉक्स 38 फीसदी तक का शानदार रिटर्न दे सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Larsen & Toubro

Larsen & Toubro पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,150 रुपये रखा है. 25 जुलाई 2024 को शेयर 3622 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 15 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

SBI Life Insurance

SBI Life Insurance पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1900 रुपये रखा है. 25 जुलाई 2024 को शेयर 1692 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 12 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Jindal Steel & Power

Jindal Steel & Power पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1200 रुपये रखा है. 25 जुलाई 2024 को शेयर 942 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 27 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

Federal Bank

Federal Bank पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 230 रुपये रखा है. 25 जुलाई 2024 को शेयर 204 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 12 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

DCB Bank

DCB Bank पर MOFSL ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 175 रुपये रखा है. 25 जुलाई 2024 को शेयर 127 रुपये था. इस तरह, मौजूदा भाव से शेयर 38 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)