Top-5 Stocks to Buy:  ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत हैं. इसका असर गुरुवार (8 फरवरी) घरेलू शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है. GIFT Nifty 22000 के पार ट्रेड कर रहा है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजार में भी खरीदारी देखने को मिल रही. इससे पहले, बुधवार को सेंसेक्स 34 अंक नीचे 72,152 पर बंद हुआ था. इस बीच घरेलू बाजार में कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3FY24) भी आ रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नतीजों के दम पर कुछ शेयर लंबी अवधि के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने अगले एक साल के लिए 5 शेयरों को फंडामेंटल पिक बनाया है. इन स्‍टॉक्‍स में KPR Mill, Greenlam Industries, PNC Infratech, Insecticides India, KEC शामिल हैं.  निवेशकों को 23 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है. 

KPR Mill

KPR Mill के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 905 रुपये है. 7 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 776 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 17 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Greenlam Industries

Greenlam Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 645 रुपये है. 7 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 523रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 23 सदी रिटर्न मिल सकता है. 

PNC Infratech 

PNC Infratech के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 540 रुपये है. 7 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 442 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Insecticides (India)

Insecticides (India) के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 680 रुपये है. 7 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 604 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 13 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

KEC International 

KEC International स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 770 रुपये है. 7 फरवरी 2024 को शेयर का भाव 651 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह आगे स्‍टॉक में 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)