Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल सेंटीमेंट्स का हर दिन भारतीय शेयर बाजारों पर असर दिखाई दे रहा है. घरेलू स्तर पर अर्निंग सीजन चल रहा है. बाजार में फेस्टिव मूड-माहौल भी है. ऐसे में अच्छी वैल्युएशन वाले कई शेयर निवेश के लिए आकषर्क लग रहे हैं. मार्केट सेंटीमेंट्स और नतीजों के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें UltraTech Cement, Dalmia Bharat, Chola Invest, TCI, Aarti Industries शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले धनतेरस तक 74 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

UltraTech Cement

UltraTech Cement पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 13000 रुपये प्रति शेयर दिया है. 22 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 10803 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 20 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Dalmia Bharat

Dalmia Bharat पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2200 रुपये प्रति शेयर दिया है. 22 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1795 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 22 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Chola Invest 

Chola Invest पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1850 रुपये प्रति शेयर दिया है. 22 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1417 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 30 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

TCI 

TCI पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर दिया है. 22 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1024 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 37 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Aarti Industries

Aarti Industries पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 848 रुपये प्रति शेयर दिया है. 22 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 488 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 74 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)