Sharekhan 5 top Stocks to Buy: स्टॉक मार्केट में जारी बुल रन में कई लॉन्ग टर्म के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं. मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश का तगड़ा मौका बन रहा है. बाजार पर ग्लोबल और घरेलू सेंटीमेंट्स का असर देखा जा रहा है. इनके बीच ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें LTIMindtree, HUDCO, Zydus Wellness, SBI, Coforge शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 45 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

LTIMindtree 

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने LTIMindtree पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 7500 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 6327 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

HUDCO

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने HUDCO पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 351 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 244 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Zydus Wellness

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Zydus Wellness पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 2070 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 45 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

SBI 

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने SBI पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 975 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 800 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

Coforge

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Coforge पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 8480 रुपये प्रति शेयर दिया है. 23 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 6870 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 23 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)