Sharekhan 5 top Stocks to Buy: विदेशी बाजारों के मिल रहे संकेतों का असर हर दिन भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है. वहीं अर्निंग सीजन भी चल रहा है. कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के बाद कई शेयर लंबी अवधि के निवेश के लिए आकषर्क बन रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट सेंटीमेंट्स और नतीजों के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें L&T Tech, Bajaj Auto, KEI Industries, Affle India, PNC Infra शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 30 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

L&T Tech

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने L&T Tech पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 6500 रुपये प्रति शेयर दिया है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 5255 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 23 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Bajaj Auto

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Bajaj Auto पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 12584 रुपये प्रति शेयर दिया है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 10093 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 25 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

KEI Industries

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने KEI Industries पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 4800 रुपये प्रति शेयर दिया है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 4145 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 16 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Affle India

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Affle India पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1820 रुपये प्रति शेयर दिया है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1572 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 16 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

PNC Infra

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने PNC Infra पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर दिया है. 17 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 460 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 30 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)