Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में उठापटक के बीच लॉन्ग टर्म का नजरिया हमेशा ही तगड़ा मुनाफा करा सकता है. इसके लिए आपके पोर्टफोलियो में अच्छे फंडामेंटल वाले क्वॉलिटी शेयर होने चाहिए. घरेलू बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अच्छे फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Larsen & Toubro, TCS, HAL, Zydus Wellness, SBI शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 50 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

Larsen & Toubro

Larsen & Toubro पर Sharekhan ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 4550 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 3680 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

TCS 

TCS  पर Sharekhan ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 5230 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 4271 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

HAL

HAL पर Sharekhan ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 5485 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 4420 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Zydus Wellness

Zydus Wellness पर Sharekhan ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 3000 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 2012 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 50 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

SBI

SBI पर Sharekhan ने  BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 975 रुपये प्रति शेयर दिया है. 30 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 788 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)