1 साल में अच्छी कमाई वाले 5 तगड़े शेयर, 41% तक रिटर्न के लिए खरीदें
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें HDFC Life, PVR INOX, Caplin Point, Amara Raja Energy, JK Lakshmi शामिल हैं.
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल सेंटीमेंट्स के चलते हर दिन बाजार में उतार-चढ़ाव है. इस उठापटक वाले बाजार में लॉन्ग टर्म का नजरिये से निवेश तगड़ा मुनाफा करा सकता है. इसके लिए पोर्टफोलियो में अच्छी क्वॉलिटी वाले शेयर होने चाहिए. बाजार में मौजूदा मूड-माहौल के बीच कई शेयर निवेश के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं.
ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें HDFC Life, PVR INOX, Caplin Point, Amara Raja Energy, JK Lakshmi शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 41 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
HDFC Life
HDFC Life पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 870 रुपये प्रति शेयर दिया है. 16 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 727 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
PVR INOX
PVR INOX पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1780 रुपये प्रति शेयर दिया है. 16 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1624 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Caplin Point
Caplin Point पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2364 रुपये प्रति शेयर दिया है. 16 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1908 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
Amara Raja Energy
Amara Raja Energy पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1967 रुपये प्रति शेयर दिया है. 16 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1396 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
JK Lakshmi
JK Lakshmi पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर दिया है. 16 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 822 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)