Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में तेजी हो या मंदी, लंबी अवधि का नजिरया हमेशा ही अच्छा पैसा बनाकर देता है. इसके लिए आपके पोर्टफोलियो में मजबूत फंडामेंटल वाले क्वॉलिटी के स्टॉक्स होने चाहिए. घरेलू बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच लॉन्ग टर्म के लिए कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अच्छे फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Bajaj Finserv, Bajaj Finance, Radico Khaitan, ABFRL, Power Grid  शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 28 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

Bajaj Finserv

Bajaj Finserv पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2350 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 1978 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Bajaj Finance

Bajaj Finance पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 9940 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 7750 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Radico Khaitan

Radico Khaitan पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2489 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 2130 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

ABFRL

ABFRL पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 385 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 342 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

Power Grid

Power Grid पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 400 रुपये प्रति शेयर दिया है. 26 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 364 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)