Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ग्लोबल बाजारों से मजबूत संकेत हैं. इसका असर भारतीय शेयर बाजारों पर दिखाई दे रहा है. घरेलू सेंटीमेंट्स की बात करें तो अर्निंग सीजन चल रहा है. कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे आ रहे हैं. नतीजों के बाद कई शेयर लंबी अवधि के निवेश के लिए आकषर्क बन रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मार्केट सेंटीमेंट्स और नतीजों के दम पर ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने दमदार फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में अगले 1 साल के नजरिए से BUY की सलाह दी है. इनमें Axis Bank, Infosys, Nestle India, Indian Hotels, Isgec Heavy शामिल हैं. इनमें निवेशकों को 20 फीसदी तक का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Axis Bank

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Axis Bank पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1400 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1196 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 17 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Infosys 

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Infosys पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2270 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1885 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 20 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Nestle India

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Nestle India पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 2681 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 2350 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 14 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Indian Hotels

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Indian Hotels पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 774 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 686 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 13 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

Isgec Heavy

ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने Isgec Heavy पर BUY की सलाह दी है. टारगेट प्राइस 1700 रुपये प्रति शेयर दिया है. 18 अक्टूबर 2024 को शेयर का भाव 1435 पर सेटल हुआ था. इस तरह, करंट भाव से अगले एक साल में निवेशकों को 18 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)