30% तक रिटर्न के लिए BUY करें ये 5 दिग्गज शेयर, शेयरखान ने दिया 1 साल का टारगेट
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Finolex Cables, Vinati Organics, DEE Development Engineers, Britannia, Tata Motors शामिल हैं.
Sharekhan 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में निवेश लंबी अवधि में अच्छा वेल्थ क्रिएशन कर सकता है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच कई शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Finolex Cables, Vinati Organics, DEE Development Engineers, Britannia, Tata Motors शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले एक साल में 30 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Finolex Cables
Finolex Cables पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1650 रुपये है. 20 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1464 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Vinati Organics
Vinati Organics पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2243 रुपये है. 20 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1984 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 13 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
DEE Development Engineers
DEE Development Engineers पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 450 रुपये है. 20 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 347 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 30 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Britannia
Britannia पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 6570 रुपये है. 20 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 5751 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
Tata Motors
Tata Motors पर Sharekhan ने BUY की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1235 रुपये है. 20 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1086 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से स्टॉक में आगे करीब 14 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)