अगले 1 साल में कहां होगी जबरदस्त कमाई? ब्रोकरेज ने इन 5 शेयरों पर लगाया दांव, 25% तक मिल जाएगा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Aavas Financiers, BSE, Samhi Hotels, MGL, Bharat Forge शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy: राजनीतिक स्थिरता बने रहने की संभावना और दमदार कॉरपोरेट अर्निंग्स के साथ-साथ ग्लोबल लेवल पर पॉजिटिव संकेतों ने घरेलू मार्केट में नया जोश भरा है. घरेलू बाजार अपने लाइफ टाइम हाई पर हैं. बीते कारोबारी सेशन (5 दिसंबर) को बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Aavas Financiers, BSE, Samhi Hotels, MGL, Bharat Forge शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Aavas Financiers
Aavas Financiers के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,800 रुपये का है. 4 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,439 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
BSE
BSE के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3122 रुपये का है. 4 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 2,515 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Samhi Hotels
Samhi Hotels के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 222 रुपये का है. 4 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 180 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
MGL
MGL के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1285 रुपये का है. 4 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,098 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Bharat Forge
Bharat Forge के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1312 रुपये का है. 4 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,159 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)