Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से पॉजिटिव संकेत हैं. एशियाई बाजारों में जबरदस्त तेजी है. अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की खरीदारी दर्ज की जा रही. इसका असर आज (15 दिसंबर) को घरेलू बाजार पर देखने को मिल सकता है. बीते कारोबारी सेशन (14 दिसंबर) को बाजार जबरदस्‍त तेजी के साथ रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट सेंटीमेंट्स, कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने मजबूत फंटामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें ITC, Subros, ICICI Bank, PNB, KEC शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्‍ग टर्म में 25 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं. 

 

ITC

ITC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 535 रुपये का है. 14 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 458 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 17 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Subros

Subros के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 586 रुपये का है. 14 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 539रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 9 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

ICICI Bank

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1120 रुपये का है. 14 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1034 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

PNB

PNB के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 105 रुपये का है. 14 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 89 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

KEC

KEC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 770 रुपये का है. 14 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 616 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)