Top 5 Stocks to buy: बाजार को दमदार ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल रहा है. गुरुवार को जोरदार हलचल देखने को मिल सकती है. फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है. इससे कंजम्‍पन वाले शेयरों में मूवमेंट दिखाई दे सकता है. दूसरी ओर कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत हो रही है. आने वाले दिनों में बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Phoenix Mills, Zomato, Stylam Industries, Siemens, Sunteck Realty शामिल हैं. इन शेयरों में आगे 47 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Phoenix Mills

Phoenix Mills के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,195 रुपये का है. 11 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,922 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Zomato

Zomato के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 160 रुपये का है. 11 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 109 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 47 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Stylam Industries

Stylam Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म HDFC Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,300 रुपये का है. 11 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 1,756 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 31 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Siemens

Siemens के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,909 रुपये का है. 11 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 3,567 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Sunteck Realty

Sunteck Realty के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique stock broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  565 रुपये का है. 11 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 471 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें