Top 5 Stocks to buy: चार राज्‍यों के चुनावी नतीजों से घरेलू शेयर बाजारों में नया जोश भरने की उम्‍मीद है. बीजेपी ने चार में तीन राज्‍यों में प्रचंड जीत हासिल की है. दूसरी अेर विदेशी बाजारों से भी पॉजिटिव संकेत मिले हैं. यूएस फेडरल रिजर्व चेयरमैन का ब्‍याज दरों में कटौती पर बयान आया है. फिलहाल उन्‍होंने दरों में कटौती की कोई बात नहीं की है. लेकिन अगले साल से कटौती की उम्‍मीद से तेजी है. इन सभी सेंटीमेंट्स का असर लंबी अवधि में घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल सकता है.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते कारोबारी सेशन (1 दिसंबर) को बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लंबी अवधि के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Birlasoft, SRF, LnT Finance Holdings, Pitti Engineering, PI Industries शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्‍ग टर्म में 38 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

Birlasoft

Birlasoft के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 750 रुपये का है. 1 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 633 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

SRF

SRF  के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,745 रुपये का है. 1 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 2,405 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

L&T Finance Holdings

L&T Finance Holdings के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 170 रुपये का है. 1 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 150 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Pitti Engineering

Pitti Engineering के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 915 रुपये का है. 1 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 663 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 38 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

PI Industries

PI Industries के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,090 रुपये का है. 1 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3,821. रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)