Stocks to BUY: इस हफ्ते शेयर बाजार ने न्यू ऑल टाइम हाई बनाया. शुक्रवार को बाजार में मामूली गिरावट दर्ज की गई. आखिरकार, सेंसेक्स 73142 और निफ्टी 22212 अंकों पर बंद हुआ. बाजार का ट्रेंड और मोमेंटम पॉजिटिव बना हुआ है. अगले हफ्ते बाजार में तेजी बने रहने की उम्मीद है, लेकिन बीच-बीच में प्रॉफिट बुकिंग भी संभव है. एक्सिस डायरेक्ट ने 15 दिन में कमाई के लिहाज से 5 शानदार स्टॉक्स को चुना है. आइए इनके लिए टारगेट और स्टॉपलॉस डीटेल जानते हैं.

JSW Energy Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पावर सेक्टर की कंपनी JSW Energy का शेयर 507 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  495-504 रुपए के रेंज में खरीदारी की सलाह है. अगले 15 दिन के लिहाज से टारगेट 545 रुपए और स्टॉपलॉस 487 रुपए का दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 5.4 फीसदी और दो हफ्ते में 1.3 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Indiabulls Housing Finance Share Price

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 207 रुपए पर बंद हुआ. 194-196 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 220 रुपए का टारगेट और 188 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 9.4 फीसदी और दो हफ्ते में 12 फीसदी का उछाल आया है.

Astral Share Price Target

एस्ट्रल का शेयर 2076 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 2019-2040 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 2275 रुपए का टारगेट और 1997 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 5.5 फीसदी और दो हफ्ते में 12 फीसदी की तेजी आई है.

DCX Systems Share Price Target

डीसीएक्स सिस्टम्स का शेयर 335 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 331-336 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 366 रुपए का टारगेट और 323 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3 फीसदी की तेजी आई है. दो हफ्ते में 2.4 फीसदी की गिरावट आई है.

Petronet LNG Share Price Target

पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर इस हफ्ते 285 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 282-286 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. 301 रुपए का टारगेट और 281 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. इस हफ्ते शेयर में 2.5 फीसदी और दो हफ्ते में 5.5 फीसदी की तेजी आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)