Stocks to BUY: शेयर बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर है. निफ्टी 25000 के ऊपर जरूर बंद हो रहा है लेकिन बायर्स में जोश की कमी है. बाजार पर इस समय डोमेस्टिक, ग्लोबल समेत कई फैक्टर्स हावी हैं. ऐसे में स्टॉक स्पेसिफिक एक्शन पर फोकस करना चाहिए. इस आर्टिकल में आपको 5 ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिनमें तेजी आने वाली है. इन स्टॉक्स में पोजिशनल आधार पर कमाई का मौका बन रहा है. निवेश का नजरिया 15 दिनों का रखना है.

Garden Reach Shipbuilders Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Garden Reach Shipbuilders का शेयर 15 अक्टूबर को साढ़े चार फीसदी की तेजी के साथ 1773 रुपए पर बंद हुआ. शेयरखान ने अगले 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 1909 रुपए का पहला और 2049 रुपए का दूसरा टारगेट है. 1699 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 

Graphite India Share Price Target

शेयरखान ने Graphite India के शेयर में 5 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 595 रुपए की रेंज में खरीदना है. 621 रुपए का पहला औ 639 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया है. 578 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 15 अक्टूबर को 595 रुपए पर बंद हुआ.

Praj Industries Share Price Target

ICICI डायरेक्ट ने Praj Industries में 780-798 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 854 रुपए का टारगेट रखना है और 768 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. 15 अक्टूबर को यह शेयर सवा 6 फीसदी की तेजी के साथ 816 रुपए पर बंद हुआ था.

KEI Industries Share Price Target

एक्सिस डायरेक्ट ने KEI Industries के शेयर में 15 दिन के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 4581-4628 रुपए की रेंज में खरीदना है. 5100 रुपए का टारगेट और 4520 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 4690 रुपए पर है.

5Paisa Capital Share Price Target

5Paisa Capital के शेयर में 560-565 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. 628 रुपए का टारगेट और 544 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 588  रुपए पर है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)