ये 5 क्वॉलिटी शेयर भरेंगे जेब, Buy का शानदार मौका; जानिए कितना मिलेगा रिटर्न
Top 5 Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन शेयरों में Solara Active Pharma, Grasim Industries, Carysil, Eureka Forbe, 3M India शामिल हैं. ये शेयर आगे 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से जबरदस्त संकेत मिल रहे हैं. GIFT Nifty 200 अंकों की मजबूती के साथ 19,700 के पार निकल गया है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में भी तगड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है. इसका असर बुधवार (15 नंवबर) को घरेलू बाजारों पर देखने को मिल सकता है. इस बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आ रहे हैं.
बेहतर अर्निंग्स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन शेयरों में Solara Active Pharma, Grasim Industries, Carysil, Eureka Forbe, 3M India शामिल हैं. ये शेयर आगे 36 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
Solara Active Pharma
Solara Active Pharma के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 400 रुपये का है. 15 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 338 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Grasim Industries
Grasim Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Antique Stock Broking ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2130 रुपये का है. 15 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,941 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Carysil
Carysil के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Systematix ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 987 रुपये का है. 15 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 869 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Eureka Forbes
Eureka Forbes के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 700 रुपये का है. 15 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 516 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 36 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
3M India
3M India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म CICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 37,000 रुपये का है. 15 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 31,125 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)