अगले 1 साल के लिए BUY करें ये 5 अच्छे शेयर, मिल सकता है दमदार रिटर्न
Top 5 stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 12 महीने से ज्यादा नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Zydus Lifesciences, Sun Pharma, ICICI Bank, SRF, Ashok Leyland शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 27 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
Top 5 stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिले संकेतों का असर घरेलू शेयर बाजारों पर देखने को मिल रहा है. इस हफ्ते के बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. बीते कारोबारी सेशन (26 दिसंबर) को बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस शेयरखान (Sharekhan) ने 12 महीने से ज्यादा नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Zydus Lifesciences, Sun Pharma, ICICI Bank, SRF, Ashok Leyland शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 27 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
Zydus Lifesciences
Zydus Lifesciences के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 781 रुपये का है. 26 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 677 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Sun Pharma
Sun Pharma के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1400 रुपये का है. 26 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1243 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
ICICI Bank
ICICI Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1200 रुपये का है. 26 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 995 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
SRF
SRFके स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2745 रुपये का है. 26 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 2489 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Ashok Leyland
Ashok Leyland के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 221 रुपये का है. 26 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 174 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)