Top 5 Stocks to buy: ग्‍लोबल सेंटीमेंट्स के चलते घरेलू बाजारों में उतार-चढ़ाव है. फेस्टिव सीजन शुरू हो रहा है. इससे कंजम्‍पन वाले शेयरों में मूवमेंट दिखाई दे सकता है. दूसरी ओर कंपनियों के तिमाही नतीजों की शुरुआत हो रही है. आने वाले दिनों में बेहतर आउटलुक को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Kewal Kiran Clothing, Sobha, Ramco Cements, Navin Fluorine, Jubiliant Foodworks शामिल हैं. इन शेयरों में आगे 41 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Kewal Kiran Clothing

Kewal Kiran Clothing के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 830 रुपये का है. 6 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 746 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Sobha

Sobha के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म ICICI Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट  891 रुपये का है. 6 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव  712 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Ramco Cements

Ramco Cements के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 472 रुपये का है. 6 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 947 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Navin Fluorine

Navin Fluorineके स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centrum ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,267 रुपये का है. 6 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 3,722 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 41 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Jubiliant Foodworks

Jubiliant Foodworks के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Centrum ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट s612 रुपये का है. 6 अक्‍टूबर 2023 को शेयर का भाव 534 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें