ये 5 क्वॉलिटी शेयर दिला सकते हैं 33% तक रिटर्न, BUY का शानदार मौका; नोट कर लें टारगेट
Top 5 Stocks to buy: दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इनमें PI Industries, Oil India, Endurance Technologies, Phoenix Mills, SKF शामिल हैं.
Top 5 Stocks to buy: ग्लोबल मार्केट से हल्के कमजोर संकेत हैं. GIFT Nifty में तेजी है. इस बीच संवत 2080 की शुरुआत पॉजिटिव हुई है. कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आ रहे हैं. बेहतर अर्निंग्स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने ऐसे ही 5 शेयरों को लंबी अवधि के लिए चुना है. इन शेयरों में PI Industries, Oil India, Endurance Technologies, Phoenix Mills, SKF India शामिल हैं. ये शेयर आगे 53 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं.
PI Industries
PI Industries के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,480 रुपये का है. 12 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3,722 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Oil India
Oil India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 410 रुपये का है. 12 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 308 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Endurance Technologies
Endurance Technologies के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,000 रुपये का है. 12 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 1,629 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 23 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Phoenix Mills
Phoenix Mills के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 2,407 रुपये का है. 12 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 2,007 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
SKF India
SKF India के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 5,981 रुपये का है. 12 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 4,664 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)