Top 5 Railway PSU Stocks: शेयर बाजार में पिछले महीने जबरदस्‍त रैली रही. बेंचमार्क इंडेक्‍स ने नया हाई बनाया. सेंसेक्‍स पहली बार 72 हजार के पार पहुंचा, वहीं निफ्टी ने 22 हजार का आंकड़ा छुआ. बाजार में इस तेजी में सरकारी शेयरों ने जबरदस्‍त रैली दिखाई. इसमें रेलवे स्‍टॉक्‍स जमकर चले हैं. बीते 1 साल में टॉप परफॉर्मिंग Railway PSU Stocks की बात करें, तो निवेशकों को 210 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिला. इन शेयरों में IRFC, RVNL, Railtel, Ircon, BEML शामिल हैं. 

Top 5 Railway PSU Stocks

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IRFC

इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRFC) ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 210 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 8 जनवरी 2024 को यह शेयर 100.10 रुपये पर बंद हुआ. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 104.10 और लो 25.40 है. 

RVNL

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 150 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 8 जनवरी 2024 को यह शेयर 182.45 रुपये पर बंद हुआ. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 199.25 और लो 56.05 है. 

Railtel

रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Railtel) ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 182 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 8 जनवरी 2024 को यह शेयर 356 रुपये पर बंद हुआ. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 374 और लो 96.25 है. 

Ircon

इरकॉन इंटरनेशनल ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 192 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 8 जनवरी 2024 को यह शेयर 178.95 रुपये पर बंद हुआ. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 190.85 और लो 50.10 है. 

BEML

बीईएमएल ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 110 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. 8 जनवरी 2024 को यह शेयर 3,160.20 रुपये पर बंद हुआ. स्‍टॉक का 52 वीक हाई 3,316.70 और लो 1,128 है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर की परफॉर्मेंस दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)