Top-5 Stocks to Buy: ग्‍लोबल मार्केट से मिलजुले संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में तेजी है. GIFT Nifty सपाट है. इसका असर आज (19 दिसंबर) भारतीय शेयर बाजारों के कारोबार पर देखने को मिल सकता है. बाजार के मौजूदा सेंटीमेंट्स के बीच कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर लंबी अवधि निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने 5 चुनिंदा लार्ज कैप शेयरों (Large Cap Stocks) को अपनी टॉप पिक्‍स बनाया है. इन शेयरों में करीब 22 फीसदी तक तगड़ा रिटर्न मिल सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Bank

ICICI Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,250 रुपये का है. 18 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1,024 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

State Bank of India

State Bank of India के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 715  रुपये का है. 18 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 647 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Varun Beverages

Varun Beverages के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1,200 रुपये का है. 18 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1140 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 6 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

Bank of Baroda

Bank of Baroda के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 255 रुपये का है. 18 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 223 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

ITC

ITC के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 540 रुपये का है. 18 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 451 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)