लगातार दूसरे दिन बाजार में गिरावट है. सेंसेक्स 62750 और निफ्टी 18570 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप इंडेक्स भी लाल निशान में है. दबाव वाले बाजार में शेयरखान के जय ठक्कर ने लॉन्ग टर्म, पोजिशनल और शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए तीन बेहतरीन मिडकैप स्टॉक्स का चयन किया है. शॉर्ट टर्म के लिए Alkyl Amines, पोजिशनल निवेशकों के लिए Sundram Fasteners और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए Macrotech Developers को चुना है. आइए जानते हैं कि इनके लिए क्या टारगेट्स दिए गए हैं.

Macrotech Developers long term target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए रियल्टी स्टॉक Macrotech Developers को चुना है. अगले 9-12 महीने के लिए टारगेट 1000 रुपए का दिया गया है, जबकि 460 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. इस समय यह शेयर करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ 600 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. टारगेट प्राइस गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले 70 फीसदी से ज्यादा है. तीन महीने में इस स्टॉक ने करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Sundram Fasteners Positional target

पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने Sundram Fasteners को चुना है. इसके लिए पहला टारगेट 1389 रुपए और दूसरा टारगेट 1525 रुपए का दिया गया है. यह टारगेट अगले 3-6 महीने के लिए है. 1020 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. इस समय यह शेयर 1150 रुपए के स्तर पर है. एक्सपर्ट ने कहा कि इस स्टॉक ने 1000 रुपए के स्तर पर ब्रेकआउट दिया है. टारगेट प्राइस गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले 33 फीसदी से ज्यादा है. इस स्टॉक ने तीन महीने में करीब 16 फीसदी और तीन साल में 250 फीसदी से से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Alkyl Amines short term target

शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए Alkyl Amines में निवेश की सलाह दी गई है. अगले 1-3 महीने का पहला टारगेट 2875 और दूसरा 3000 रुपए का दिया गया है. 2350 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. Alkyl Amines Chemicals का शेयर इस समय 1.2 फीसदी की गिरावट के साथ 2530 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. गुरुवार क्लोजिंग के मुकाबले टारगेट प्राइस 17 फीसदी ज्यादा है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)