ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें 3 मिडकैप Defence Stocks, जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Midcap Defence Stocks to BUY: डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. एक्सपर्ट ने कमाई के लिए 3 दमदार मिडकैप डिफेंस स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है.
Defence Stocks to BUY: मंथली एक्सपायरी से ठीक पहले शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. आज लगातार चौथे दिन बाजार में तेजी रही. मिडकैप इंडेक्स में आज लगातार तीसरे दिन तेजी रही. बाजार का मूड और माहौल सुधर रहा है. बदलते माहौल में मोतीलाल ओसवाल के चंदन तापड़िया ने 3 दमदार Midcap Defence Stocks को चुना है. इनमें शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिहाज से खरीद की सलाह है. आइए टारगेट समेत पूरी डीटेल जानते हैं.
Bharat Dynamics Share Price Target
चंदन तापड़िया की पहली पसंद Bharat Dynamics है. सवा छह फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 2045 रुपए के स्तर पर बंद हुआ और इंट्राडे में 2085 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया. एक्सपर्ट ने 1960 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 2150 रुपए का टारगेट दिया गया है और 1860 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. एक हफ्ते में 10 फीसदी, दो हफ्ते में 15 फीसदी, एक महीने में 21 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Paras Defence Share Price Target
एक्सपर्ट की दूसरी पसंद Paras Defence है. करीब 3 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 760 रुपए के स्तर पर है. 730 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 820 और 840 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में शेयर में 9 फीसदी, दो हफ्ते में 8 फीसदी और एक महीने में 16 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.
MTAR Technologies Share Price Target
एक्सपर्ट की तीसरी पसंद MTAR Technologies है. यह शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 1905 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 1850 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2000 रुपए का टारगेट दिया गया है. एक हफ्ते में शेयर में साढ़े चार फीसदी, दो हफ्ते में डेढ़ फीसदी और एक महीने में करीब 12 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)