कर लें कमाई की तैयारी, आज इन 20 Stocks पर करें फोकस
Stocks to BUY Today: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और RBI Monetary Policy का ऐलान किया जाएगा. बाजार की नजर इस इवेंट पर है. जानिए किन स्टॉक्स पर फोकस करना है.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Top 20 Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY Today: शेयर बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं. गुरुवार को निफ्टी 241 अंकों की मजबूती के साथ 24708 पर बंद हुआ. आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और रिजर्व बैंक मॉनिटरी पॉलिसी का ऐलान भी किया जाएगा. बाजार का पूरा फोकस इस बैठक पर रहेगा. गवर्नर दास ग्रोथ और इंफ्लेशन को लेकर क्या कमेंटरी करते हैं, उससे आगे का सेंटिमेंट डिसाइड होगा. इस बैठक में रेट कट होता है या नहीं और आगे रेट कट को लेकर क्या संकेत मिलेंगे, यह भी महत्वपूर्ण होगा.
आज कमाई वाले 20 Stocks
बाजार के सुधरते मूड-माहौल में ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स को सलेक्टेड सेक्टर और स्टॉक्स पर फोकस करना चाहिए. जी बिजनेस के 'ट्रेडर्स डायरी' प्रोग्राम में 20 शेयर चुने गए हैं. इन स्टॉक्स को खबरों के दम पर ही शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए चुना जाता है. रिसर्च टीम के कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने इंट्राडे के साथ-साथ लॉन्ग टर्म के लिए इन स्टॉक्स पर BUY-SELL के लिए टारगेट, स्टॉपलॉस बताए हैं. जानिए पूरी डीटेल.
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY RITES TARGET 300 Stoploss 282
IIM रायपुर से कैंपस डेवलपमेंट काPMC ऑर्डर कंपनी को मिला है. यह ऑर्डर 148 करोड़ रुपए का है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
FUTURES
BUY CANARA BANK TARGET 113 Stoploss 106
IPO के ज़रिये Canara Robeco AMC और Canara HSBC Life में विनिवेश करने को RBI से मंजूरी मिल गई है. केनरा बैंक अपनी 13% हिस्सेदारी बेचेगी. HSBC Life में 14.5% हिस्सा बेचने को मंजूरी मिली है.
OPTIONS
BUY TATA POWER 435 CE TARGET 15 Stoploss 9
TECHNO
BUY KESORAM IND TARGET 270 Stoploss 200
अप्रैल -2018 के लेवल तोड़े हैं. स्टॉक में स्ट्रक्चरल अपट्रेंड देखा जा रहा है.
FUNDA
BUY GREENLAM TARGET 655
अगले 3 महीने के लिए करना है निवेश.
INVEST
BUY HAL TARGET 5500
अगले 12 महीने के लिए करना है निवेश.
NEWS
BUY GLOBUS SPIRITS TARGET 940 Stoploss 875
MY CHOICE
BUY BORISIL RENEW 545 Stoploss 500
वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी किया जिसके मुताबिक, चीन और वियतनाम से आने वाले Textured Tempered Coated और Uncoated Glass पर एंटी-डंपिंग ड्यूटी लगाई गई है. इसका फायदा डोमेस्टिक प्लेयर को मिलेगा.
BUY PEL TARGET 1305 Stoploss 1215
BUY IRB INFRA TARGET 60 Stoploss 57
MY BEST
BUY KESORAM IND TARGET 270 Stoploss 200
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Zaggle Prepaid Ocean - Buy - 515, Stoploss - 493
Hitachi Energy के साथ करार किया है जिसका फायदा मिलेगा. इसके अलावा Blink Commerce के साथ भी करार किया गया है.
FTR
ICICI Lombard FTR - Sell - 1885, Stoploss - 1970
OPTN
M&M 3050 CE@96 - Buy - 120, Stoploss - 86
Techno
GAIL FTR - Buy - 215, Stoploss - 205
Funda
Affle India - Buy - 2100
अगले 1 साल के लिए करना है निवेश
08:30 AM IST