आज मंथली एक्सपायरी के दिन वोलाटाइल रहेगा बाजार, जानिए कमाई के लिए किन 20 Stocks पर फोकस करें
Stocks to BUY Today: आज मंथली एक्सपायरी है ऐसे में बाजार वोलाटाइल रहने की संभावना है. फेडरल रिजर्व ने रेट कट नहीं किया जो सेंटिमेंट को कमजोर करने वाला है. जानिए आज कमाई के लिए किन 20 स्टॉक्स पर फोकस करना है.
![आज मंथली एक्सपायरी के दिन वोलाटाइल रहेगा बाजार, जानिए कमाई के लिए किन 20 Stocks पर फोकस करें](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2025/01/30/209390-share-bull88.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Top 20 Stocks to BUY Today.
Stocks to BUY Today: आज जनवरी सीरीज की एक्सपायरी है ऐसे में बाजार वोलाटाइल रहने की उम्मीद है. पिछले दो कारोबारी सत्रों से बाजार में रिकवरी के संकेत मिल रहा है. बुधवार को निफ्टी 205 अंक मजबूत होकर 23163 पर बंद हुआ था. SGX Nifty बिल्कुल फ्लैट है. ग्लोबल मार्केट निगेटिव है. अमेरिकी डाओ जोन्स 137 अंक टूटकर बंद हुआ. विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी है लेकिन नंबर्स कम हैं. बुधवार को कैश मार्केट में FII ने नेट आधार पर 2586 करोड़ रुपए की बिकवाली की जबकि DII ने 1792 करोड़ की खरीदारी की थी.
आज कमाई के लिए 20 स्टॉक्स
फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट में कटौती नहीं करने का फैसला किया. मतलब साफ है कि महंगाई का डर अभी भी कायम है जो बाजार के लिए निगेटिव है. ट्रंप की ट्रेड पर क्या पॉलिसी होगी और इमीग्रेशन के मामले में क्या करते हैं यह देखना भी महत्वपूर्ण होगा. इसी हफ्ते 1 फरवरी को बजट भी पेश किया जाएगा. कुल मिलाकर बाजार का सेंटिमेंट कमजोर है. जी बिजनेस के TRADERS DIARY प्रोग्राम के तहत ऐनालिस्ट कुशल गुप्ता और आशीष चतुर्वेदी ने 20 स्टॉक्स को ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स के लिए चुना है.
आशीष चतुर्वेदी के शेयर
CASH
BUY APOLLO MICRO TARGET 130 Stoploss 122
TRENDING NOW
![Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212174-maharatna-psu.jpg)
Maharatna कंपनी ने शेयरधारकों को बांट दिया ₹2424 करोड़ अंतरिम डिविडेंड, लगातार 32वें साल Dividend का किया भुगतान
![3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर 3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/18/212138-railway-psu-stock.jpg)
3% टूटा ये Navratna Railway PSU स्टॉक, बाजार बंद होने के बाद आई गुड न्यूज, हाथ लगा 678 करोड़ रुपए का नया ऑर्डर
FUTURES
SELL SRF TARGET 2600 Stoploss 2685
OPTIONS
BUY VOLTAS 1480 PE TARGET 44 Stoploss 36
TECHNO
BUY RVNL TARGET 460 Stoploss 411
FUNDA
BUY OLECTRA GREEN TARGET 1550
अगले 1 महीने के लिए
INVEST
BUY ICICI BANK TARGET 1440
अगले 12 महीने के लिए
NEWS
BUY HITACHI ENERGY TARGET 10900 Stoploss 10000
MY CHOICE
SELL TATA MO TARGET 740 Stoploss 750
BUY BAJAJ FIN TARGET 7990 Stoploss 7700
BUY MANAPPURAM TARGET 205 Stoploss 197
MY BEST
BUY RVNL TARGET 460 Stoploss 411
कुशल गुप्ता के शेयर
Cash
Gabriel India - Buy - 432, Stoploss - 415
FTR
Exide Feb FTR - Buy - 364, Stoploss - 348
OPTN
HDFC Life Feb 630 CE@21 - Buy - 35, Stoploss - 15
Techno
PI Industries Feb FTR - Buy - 3530, Stoploss - 3400
Funda
L&T - Buy - 4200
अगले 1 साल के लिए
Invest
JK Cement - Buy - 5700
अगले 1 साल के लिए
News
Quess Corp - Buy - 612, Stoploss - 585
Mychoice
Jupiter Wagons - Buy - 370, Stoploss - 353
Allied Blenders - Buy - 405, Stoploss - 385
Arvind Smartspaces - Buy - 765, Stoploss - 735
Best Pick
JK Cement - Buy - 5700
अगले 1 साल के लिए
08:27 AM IST